कोरोना मौतों का 40 फीसदी अकेले महाराष्‍ट्र में, पंजाब में नए मरीजों की बाढ़, जानें राज्‍यवार आंकड़े

कोरोना मौतों का 40 फीसदी अकेले महाराष्‍ट्र में, पंजाब में नए मरीजों की बाढ़, जानें राज्‍यवार आंकड़े

सुमन कुमार

कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ी बाधा बने महाराष्‍ट्र और गुजरात के बाद अब पंजाब से बुरी खबर आ रही है। राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 415 नए मरीज सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो महाराष्‍ट्र के नांदेड़ में हुजूर साहेब गुरुद्वारे से बसों में भरकर राज्‍य वापस लाए गए हैं। अभी इनके संपर्क में आए लोगों की जांच चल रही है और निकट भविष्‍य में पंजाब में कोरोना की स्थिति और खराब हो सकती है। जहां तक कोरोना से मौतों का सवाल है तो पूरे देश के मुकाबले अकेले महाराष्‍ट्र में 40 फीसदी मौतें हुई हैं। राज्‍य में अबतक 485 लोग कोरोना से मरे हैं जबकि पूरे देश में ये आंकड़ा 1223 है। वैसे पूरे देश के कुल मरीजों में से 30 फीसदी मरीज अकेले महाराष्‍ट्र में हैं।

इस बीच कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार ने अब टेस्‍ट को मुख्‍य हथि‍यार बनाना शुरू कर दिया है और इसी के तहत पिछले एक सप्‍ताह से देश में टेस्‍ट की संख्‍या लगातार बढ़ाई जा रही है। पांच दिन पहले तक देश में 40 हजार से कम टेस्‍ट प्रतिदिन हो रहे थे मगर अब ये संख्‍या 75 हजार टेस्‍ट प्रतिदिन तक पहुंच गई है। जल्‍दी ही देश में एक लाख कोरोना टेस्‍ट प्रतिदिन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया जाएगा।

देश में क्‍या है मरीजों की स्थिति

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार शनिवार की शाम तक भारत में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव पीड़ितों की संख्या 26535 पहुंच गई है। एक्‍ट‍िव पीड़‍ितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। अभी तक 10017 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस संक्रमण से पूरे देश में 1223 लोगों की मौत हुई है। एक माइग्रेटेड मरीज को मिलाकर देश में कोरोना के कुल कन्‍‍‍‍‍फर्म 37776 मामले हो गए हैं।

आंकड़ों में देखें पिछले 24 घंटे का हाल

पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो देश भर में कोविड19 के 2411 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इनमें से 105 मामले अभी राज्‍यों के पास पुष्टि के लिए लंबित हैं। इस तरह देखा जाए तो प्रभावी रूप से नए मामलों की संख्‍या आज 2306 ही रही है। पिछले 24 घंटे में 953 और मरीज कोरोना मुक्‍त घोषित किए गए हैं। इसी अवधि में 71 और मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। शुक्रवार को 1755 नए मरीज सामने आए थे।

देश में कितने टेस्‍ट

जैसा कि ऊपर लिखा जा चुका है, देश में प्रतिदिन टेस्‍ट की संख्‍या 75 हजार के करीब पहुंच गई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार पूरे देश में शुक्रवार सुबह 9 बजे से लेकर शनिवार की सुबह 9 बजे तक 73 हजार 711 टेस्‍ट किए गए हैं। शनिवार की सुबह तक देश में कुल टेस्‍ट की संख्‍या 9 लाख 76 हजार 363 पर पहुंच गई है। कुल टेस्‍ट और कोरोना के कन्‍फर्म मामलों का अनुपात निकालें तो देश में प्रति 100 टेस्‍ट में कन्‍फर्म कोरोना मामले की दर 3.9 पर बनी हुई है। टेस्‍ट की गति बढ़ने से इसमें कुछ बढ़ोतरी की आशंका बनी हुई है मगर पूरी दुनिया के पैमाने पर देखें तो ये अनुपात दूसरे देशों से बहुत ही कम है। अमेरिका में प्रति 100 टेस्‍ट में 17 व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं।

राज्‍यों का हाल

कोरोना के राज्‍यवार आंकड़ों की बात करें तो शुक्रवार को जो 393 मामले राज्‍यों के पास पुष्टि के लिए लंबित थे उनमें से अधिकांश मामले पंजाब से थे। पंजाब के तीर्थयात्री जो महाराष्‍ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहेब गुरुद्वारे में फंसे हुए थे उनके पंजाब वापस लाए जाने पर पंजाब में कोरोना के मामले में अचानक उछाल आ गया है। पंजाब में एक दिन में 415 नए मरीज सामने आ गए हैं। वैसे शनिवार को सामने आए 2411 नए मरीजों में 1934 मामले देश के पांच राज्‍यों में केंद्रित हैं। 1008 नए मरीजों के साथ महाराष्‍ट्र आज भी शीर्ष पर है जबकि 415 नए मरीजों के साथ पंजाब दूसरे स्‍थान पर है। गुजरात 326 नए मरीजों के साथ तीसरे और दिल्‍ली 223 नए मरीजों के साथ चौथे स्‍थान पर है। तमिलनाडु में 203 और उत्‍तर प्रदेश में 174 नए मामले सामने आए हैं। देश के अन्‍य राज्‍यों में नए मरीजों की संख्‍या अपेक्षाकृत कम ही रही है।

 

 

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

राज्य                             

कुल          

ठीक हो चुके       

मौतें      

आंध्र प्रदेश

1525

441

33

अंडमान-निकोबार 

33

16

0

अरुणाचल प्रदेश

1

1

0

असम

43

32

1

बिहार

474

98

3

चंडीगढ़ 

88

17

0

छत्तीसगढ़

43

36

0

दिल्ली

3738

1167

61

गोवा

7

7

0

गुजरात 

4721

735

236

हरियाणा

360

227

4

हिमाचल प्रदेश 

40

30

1

जम्मू एवं कश्मीर 

639

247

8

झारखंड

111

20

3

कर्नाटक

598

255

25

केरल

498

392

4

लद्दाख

22

17

0

मध्य प्रदेश 

2719

524

145

महाराष्ट्र 

11506

1879

485

मणिपुर

2

2

0

मेघालय

12

0

1

मिजोरम

1

0

0

नागालैंड

0

0

0

ओडिशा

154

55

1

पुडुचेरी

8

5

0

पंजाब

772

112

20

राजस्थान

2666

1116

62

तमिलनाडु

2526

1312

28

तेलांगना

1057

441

26

त्रिपुरा

2

2

0

उत्तराखंड

58

37

0

उत्तर प्रदेश 

2455

656

43

वेस्ट बंगाल

795

139

33

भारत में कुल मामले

37671*   

10018

1223

* कुल मामलों के अतिरिक्‍त 105 मामले पुष्टिकरण के लिए अभी राज्‍यों के पास लंबित हैं और इस तरह देश में कुल मामले 37776 हैं।

इसे भी पढ़ें-

त्वचा की दरारों से भी शरीर में जा सकता है कोरोना वायरस, हाथ धोने के लिए इन 5 बातों का रखें ध्यान

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।